कांग्रेस की राजस्थान में तीसरी लिस्ट : करौली-धौलपुर सीट से पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव और जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा , नागौर सीट आरएलपी को गठबंधन में

फोटो : फाइल फोटो 

जयपुर , 23 मार्च  2024

कांग्रेस ने शनिवार देर रात राजस्थान के लिए अपने लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी लिस्ट में दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, जबकि नागौर सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए गठबंधन में छोड़ी गई है। करौली-धौलपुर सीट से पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव को और जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने अब तक तीन बार 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारो के नामो का एलान किया है , जबकि दो सीट गठबंधन में छोड़ी है। अब 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। इससे पहले सीकर सीट सीपीएम के लिए गठबंधन में छोड़ चुकी है।

छह सीटों पर घोषित नहीं हुए प्रत्याशी:-

दौसा, कोटा, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है।

पहले फेज में जिन 12 सीटों पर 27 ​मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है, उनमें दौसा सीट भी शामिल है। दौसा में अब भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में जल्द कांग्रेस की एक और सूची आने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार दौसा सीट से विधायक मुरारीलाल मीणा का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit