भजनलाल सरकार में किसान के मकान की कुर्की : किसान ऋण नही चूका पाया तो बैंक ने किसान को बाहर कर घर को कर दिया सील , ग्रामीण बैठे धरने पर , बोले सरकार सिर्फ उद्योगपतियों का ऋण माफ़ कर सकती है

फोटो :घर पर लगी सील और कुर्की का आदेश 

हनुमानगढ़ , 31 मार्च  2024

जिले के भादरा विधानसभा क्षेत्र के उप तहसील के गांव रामगढ़ की है, जहां एक किसान के मकान की बैंक द्वारा कुर्की कर ली गई, जिसके चलते मकान मालिक 'अली शेर' और उनके बच्चों को घर से बाहर निकालकर मकान पर ताला लगा दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भादरा के पूर्व विधायक बलवान पूनिया पहुंचे.और मकान के आगे धरना पर बैठ गए. किसान अली शेर ने बैंक से कर्जा लिया हुआ था, लेकिन कोरोना काल में वह कर्ज नहीं उतर पाया. क्योंकि कोरोना समय में बड़ा घाटा लगा था जिसके चलते किसान ने बैंक से अपील की कि वह धीरे-धीरे कर्ज उतार देगा लेकिन कर्ज नहीं उतार पाया. जिसके चलते बैंक ने अब उसके मकान की कुर्की कर ली।

ग्रामीणों में भजनलाल के प्रति आक्रोश :-
किसानो के खिलाफ कार्रवाई से ग्रामीणों में भजनलाल और मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला नाराज ग्रामीण और पूर्व विधायक धरने पर बैठ गए  जिला कलेक्टर को भी इस बारे में अवगत करवायालोगो ने  चेतावनी दी कि जब तक उनके मकान की वापसी नहीं हो जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसान हितैषी बनती है और जब किसान कर्ज नहीं उतार पाया तो उसके मकान को छीन लिया गया ऐसे तो उद्योगपतियों का करोड़ों का कर्ज सरकार माफ कर देती है और एक किसान का थोड़ा सा कर्ज भी माफ नहीं कर पाए वह तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक किसान को उसका मकान वापस नहीं मिल जाता देर रात तक उनका धरना जारी रहा

पूर्व विधायक बलवान पूनिया धरने पर बैठे:-
इस मामले को लेकर ग्रामीण व पूर्व विधायक पूरी रात धरने पर बैठे रहे और अब वह इंतजार कर रहे हैं कि प्रशासन और बैंक अधिकारी वहां पहुंचे और कुर्की वापस ले
उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि जब तक उनकी कुर्की वापस नहीं ले ली जाती उनका यह धरना जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो इस धरने को आंदोलन भी करेंगे

अब देखना होगा कि धरने के बाद में और जिस तरह से लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सरकार किसान का कर्ज माफ करती है या नहीं। या फिर किसानो को सिर्फ लोलीपोप की मिलेगा । क्योंकि मोदी सरकार उद्योगपतियों का लाखो करोड़ रुपये का कर्जा माफ़ किया है और जब किसान की बात आती है बड़े से बड़े अर्थशास्त्री अपने कुतर्क देते है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit