एक्स्क्लूसिव लाइव : NEET परीक्षा में परीक्षा देते डॉक्टर को पकड़ा : राहुल गुर्जर के नाम पर डॉ अभिषेक परीक्षा देते पकड़ा गया , पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया

फोटो  : एएसपी, भरतपुर अखिलेश

भरतपुर , 05 मई 2024

भरतपुर के एक स्कूल में NEET की परीक्षा में एक अभ्यार्थी के स्थान पर एक डॉक्टर को परीक्षा देते पकड़ा गया। उसने बताया कि मेरे साथ 4-5 लोग हैं जिनकी भूमिका उसे परीक्षा में बैठाने में थी। पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।

एएसपी, भरतपुर अखिलेश ने बताया कि राहुल गुर्जर के नाम पर डॉ अभिषेक को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया । डॉ अभिषेक करौली के रहने वाले बताए जा रहे है । गिरप्तार लोगो से पुलिस पुछ्ताज कर रही है ।

खबर अपडेट की जा रही है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

Related News

Leave a Comment

Submit