फोटो :फाइल फोटो
जयपुर , 11 मई 2024
प्रदेश में नए जिलों को लेकर बड़ी खबर है। ये खबर है पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले सीमांकन को लेकर । जानकर सूत्रों का कहना है कि नए जिलो में सीमांकन पंचायत चुनाव से पहले होगा।
आपको बता दे कि 15 जिलों में पंचायत चुनाव नवंबर - दिसंबर में होने हैं । ऐसे में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के तुरंत बाद इस दिखा में कार्य शुरू हो सकता है । पहले जानकारी ये भी मिल रही थी कि गहलोत सरकार में बनाए गये जिलो में से 8 से 9 जिले कम हो सकते है । ब्यूरोक्रेसी की माने तो इसको लेकर भजनलाल सरकार को फाइल दे दी गयी थी । हालंकि लोकसभा चुनाव को देखते भजनलाल सरकार कोई रिस्क नही लेना चाहती थी ।
नए जिलो में जिला परिषद् सहित अन्य निकायों का गठन तो कर दिया गया है लेकिन नए जिले और पुराने जिले के निकायों में वार्डो का फिर से सीमांकन नही किया गया ।जहाँ नगरपालिका थी वहां भी नगरपालिका क्षेत्र को ही नगरपरिषद क्षेत्र घोषित किया गया था । ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र में विस्तार सहित जिला परिषद् का भी फिर से सीमांकन होना तय है ।
बता दे कि गहलोत सरकार ने 2023 में बजट घोषणा में 19 नए जिलो की घोषणा की थी । हालंकि नए जिलो में कांग्रेस को तो कोई फायदा नही हुआ लेकिन भजनलाल सरकार के लिए सीमांकन का कार्य अवश्य बढ़ गया है । क्यंकि सीमांकन के बाद नए 19 जिलों में भी चुनाव होंगे ।
सूत्रों के अनुसार लोकसभा परिणाम के बाद ब्यूरोक्रेसी इस कार्य में लग जाएगी । अधिकारी सरकार को 19 जिलो के सीमांकन के कार्य की रिपोर्ट को सरकार को सौंप देंगे । जिसके बाद भजनलाल सरकार गहलोत सरकार द्वारा बदले गये भूगोल पर अपनी मुहर लगाएगी । अब सवाल है कि इसमें परिवर्तन होता है या जयी का त्यों .?
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment