वीडियो लाइव : नीमकाथाना में खदान हादसे में एक अधिकारी की मौत :15 घंटे में बचाए गए 14 लोग, चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र पांडे की मौत, घायलों का मणिपाल अस्पताल में इलाज जारी

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 15 मई 2024

नीमकाथाना जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में फंसे 15 अफसरों में से एक अफसर की मौत हो गयी । चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र पांडे की मौत हो गई है। उनकी डेडबॉडी को भी रिकवर कर लिया गया है।

बुधवार सुबह से चार राउंड में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। बचाए गए घायल अफसरों को इलाज के लिए जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां 8 घायलों को यहां लाया गया है। इन घायलों को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया है। सभी की स्थिति सामान्य है।

नीमकाथाना कलक्टर शरद मेहरा ने बताया कि 14 लोगों को बचा लिया गया है । बचाए गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बता कि इसकी जांच की जाएगी ताकि आगे ऐसी कोई घटना न होलिफ्ट करीब 200 मीटर की ऊंचाई से गिरी थी

बता दे कि नीमकाथाना जिले की इस खदान में मंगलवार शाम हुए एक एक्सीडेंट में 15 अधिकारी-कर्मचारी फंस गए थे। खदान में 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी।

14 मई की शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी। रात 8:10 बजे माइंस से निकलते समय हादसा हो गया। लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन (KCC) के बड़े अधिकारी हैं।

खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा, बहुत तेज़ी से काम किया गया हैजानकारी के मुताबिक लिफ्ट की रस्सी टूटने के कारण यह हादसा हुआ। चार फेज़ में बचाव अभियान हुआ है। पहले फेज में 3, दूसरे में 5 और तीसरे में 2 लोगों को बाहर निकाला गया है और चोथे फेज में 5 लोगों को बाहर निकाला गया सबके पैर में चोट आई है

 खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit