फोटो :कर्मचारी मांग पत्र देते हुए
खंडेला , 15 मई 2024
पंचायत समिति खंडेला में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है । ब्लॉक अध्यक्ष बलवीर गढ़वाल एवं मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता नेकीराम खोखर एवं सोहनलाल मीणा ने बताया कि इस संदर्भ में कर्मचारियों ने 25 अप्रैल 2024 को विधायक महोदय सुभाष मिल एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति खंडेला और पंचायती राज सचिव जयपुर को ज्ञापन प्रस्तुत किया था लेकिन इसके पश्चात भी मार्च से अब तक का वेतन कर्मचारियों को नहीं मिला है ।
कर्मचारियों ने बताया कि जब पंचायत समिति में लेखा शाखा से संपर्क किया जाता है तो बजट नहीं होने का कारण बताकर टालम टोल कर दिया जाता है जबकि इसी पंचायत समिति द्वारा पूर्व में बजट नहीं होने पर भी कर्मचारियों को वेतन दिया गया था जिसका समायोजन बाद में हो गया था । लेकिन लेखा शाखा के अधिकारियों के कारण वेतन नहीं मिलने से सभी कर्मचारियों में रोश है।
कर्मचारियों ने बताया कि उनके परिवार के पालन पोषण के लाले पड़ गए हैं । ब्लाक कार्यकारिणी ग्राम विकास अधिकारी संघ खंडेला ने मांग की है कि शीघ्र वेतन एवं समर्पित अवकाश का भुगतान किया जाए अन्यथा ब्लॉक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पंचायत प्रशासन की होगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment