6 महीने पहले हुई थी शादी : नीमकाथाना में बालेश्वर मोड़ के पास महिला बैंककर्मी का शव मिला संदिग्धावस्था में, चेहरे पर चोट के निशान

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 17 जून 2024

जिले के बालेश्वर मोड़ के पास महिला का संदिग्धावस्था में शव मिला है । महिला का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी  फ़ैल गयी  । सुचना पर पुलिस मौके पहुंची । मृतका के चेहरे पर चौट के निशान बताए जा रहे है ।

शव की पहचान नीमकाथाना निवासी शिखा अग्रवाल के रूप में हुई है । मृतका के भाई ने शव की पहचान की । वह बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में क्लर्क थी । महिला की 6 महीने पहले ही दिसंबर में शादी हुई थी। जानकारी के अनुसार पति -पत्नी में झगडा होने की बात सामने आ रही है। शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है ।

डीएसपी अनुज डाल ने बताया कि सुबह 9 बजे भराला मोड़ पर सड़क किनारे एक महिला का शव मिला। महिला के शव के पास एक पॉलीथिन थी। जिसमें टिफिन रखा हुआ था और उसमें खाना था। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक का महिला की शिनाख्त शिखा अग्रवाल नीमकाथाना के रूप में हुई। जिस पर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और सैंपल लिए।

डीएसपी ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच लगभग तीन महीनों से विवाद चल रहा था। वही परिजनों ने पुलिस को पंकज के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पिता सतीश ने बताया कि दिसंबर 2023 में महिला की शादी अलवर निवासी पंकज कुमार के साथ हुई थी, जो हाल निवासी गुर्जर कॉलोनी नीमकाथाना में रहते हैं। शिखा अग्रवाल और पंकज अग्रवाल राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। फिलहाल शिखा की ड्यूटी भूदोली में स्थित राजस्थान क्षेत्र ग्रामीण बैंक में थी और उसके पति राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पाटन में कार्यरत है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit