वीडियो न्यूज़ : मोदी बोले - हिम्मत है तो कैंसिल करके दिखाओ : नीमकाथाना जिले के समर्थन में लोगो का प्रदर्शन, सांसद कामरेड अमराराम बोले - नीमकाथाना जिले को हटाने का आदेश निकाला तो 48घंटे में ही..!

फोटो  : मिडिया से बात  करते हुए  

नीमकाथाना , 21 जून 2024

भजनलाल सरकार द्वारा गहलोत राज में बने 17 नए जिलों की समीक्षा करवाने के फैसले विरोध में लोगो ने नीमकाथाना में प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगो ने सरकार को चेताया कि नीमकाथाना जिले से छेड़छाड़ मत करना दरसल नए जिलो के रिव्यू के फैसले के विरोध सहित नीमकाथाना बिजली कटौती और पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को सीकर सांसद अमराराम और विधायक सुरेश मोदी ने नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया ।

सांसद कामरेड अमराराम ने कहा कि सरकार सुने ले अगर नीमकाथाना जिले को हटाने का आदेश निकाला तो 48घंटे में ही झक मारकर वापस आदेश बदलना पड़ेगा । अमराराम बोएल ये मजाक नही है । कितने समय बाद नीमकाथाना जिले को जिले का दर्जा मिला है । उन्होंने कहा कि सरकार अगर पटवार हल्का या गाँव जोडती है तो स्वागत करेंगे । उन्होंने सीएम पर तनाज कृते हुए कहा कि भजनलाल क्या छीन लेंगे ? भजनलाल की तो हालत ही ऐसी है कि आईपीएस - आईएएस का ट्रान्सफर होता है तो अपने PA से पूछते है कि अपने वाला का भी हुआ की नही ?

लोगो को संबोधित करते हुए नीमकाथाना विधायक मोदी ने कहा कि आजकल सरकार ने जिलो की समीक्षा का नया सिलुफा छेड़ रखा है । मोदी ने कहा कि "मै सरकार को बताना चाहता हूँ कि नीमकाथाना जिले के हर मापदंड पुरे करता है  । इसलिए सरकार रिव्यू वाली लिस्ट से नीमकाथाना को निकाल दे  । हां सरकार नीमकाथाना में किसी गाँव या ढाणी को जोड़ना चाहे तो जोड़ सकती है ।"

मोदी ने कहा कि "अगर दो महीने पहले ये बात कह देते ना तो मजा आ जाता  । लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री जी ये कह देते कि हम जिलो की समीक्षा करेंगे तो ये जनता भी आपकी समीक्षा कर देती  । मोदी ने कहा कि जिले कैसे बने है और नीमकाथाना जिला  खासतौर पर सारे मापदंड पुरे करने वाला जिला नीमकाथाना है । अब जाकर इतने सालो बाद जिला बना है । मोदी ने नीमकाथाना से बीजेपी के पूर्व विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यहाँ के उस समय के पूर्व विधायक यह कहते हुए सुने गये उनके वीडियो वायरल हो रहे थे कि नीमकाथाना तो जिले के मापदंड ही पुरे नही करता है । कोटपुतली जिला बनने लायक और शायद वही जिला बनेगा और वही टेपरिकार्डर फिर से शुरू किया है ।"

मोदी ने कहा कि "एक बात मान ले ये लोकतन्त्र है । इसमें जनता सर्वोपरि है । जनता ने नीमकाथाना जिले पर मोहर लगाई है । उन्होंने कहा कि अभी तक आपके समझ में नही आ रही है तो आप छेड़छाड़ करके देख लेना । मोदी ने कहा कि जिला बनने के बाद दो चुनाव आ गये दोनों के नतीजे आपके सामने है और फिर भी आपको फिल्प देखनी है भाई सोक से नीमकाथाना जिले को केंसल करके दिखाओ । जनता समझदार है ।"

इस दौरान कांग्रेस - सीपीआई ( M ) के कार्यकर्ताओ सही बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । धरना स्थल से लोग कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे । जहाँ पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता पहले से मौजूद था ।

मौके पर पुलिस बल तैनात:-
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने कलेक्ट्रेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। प्रदर्शन को लेकर सवेरे से ही कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर जुटना शुरू हो गए थे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit