वीडियो एक्सक्लूसिव : शहीद की माँ बोली - उम्मीद है कि जब वो सत्ता में आएंगे, तो इस पर विचार करेंगे : शहीद अंशुमान की माँ ने राहुल गाँधी से कहा- "देश में दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए", 3 दिन पहले कीर्ति चक्र मिला

फोटो  : फाइल फोटो  

रायबरेली , 09 जुलाई 2024

राहुल गांधी से मिलने के बाद शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने कहा- "देश में दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए, अग्निवीर योजना 4 साल के लिए नहीं होनी चाहिए" उन्होंने कहा - यह योजना सैनिकों के लिए सम्मानजनक नहीं है। 3 दिन पहले शहीद की पत्नी स्मृति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कीर्ति चक्र मिला था।

दरसल राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली में कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता से मुलाकात की। राहुल ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं। राहुल ने करीब 40 मिनट तक शहीद के परिवार से बात की।

राहुल से मिलने के बाद शहीद कैप्टन की मां मंजू ने कहा- देश में दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए, अग्निवीर योजना 4 साल के लिए नहीं होनी चाहिएअग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। यह योजना सैनिकों के लिए सम्मानजनक नहीं है। इसको लेकर राहुल ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया। उम्मीद है कि जब वो सत्ता में आएंगे, तो इस पर विचार करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार उनके विचार को फोलो करे । उन्होंने कहा कि मै सरकार से भी अनुरोध करती हूँ कि सरकार राहुल की बात को अच्छे से सुने

भाजपा प्रत्यासी कह चुके अग्निवीर की वजह से हारे :-

हीद कैप्टन की मां से पहले राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्यासी शुभकरण चौधरी भी कह चुके कि वे अग्नीवीर योजना की वजह से चुनाव हारे है । चौधरी ने कहा था कि जहाँ पहले सड़को पर युवा दोड लगाते थे , वही अब नजर नही आते है । इससे युवाओ में निराशा है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit