किसानो को डीएलसी की दर से 30 फीसदी ज्यादा मुआवजा : बजट बहस के बाद दीया कुमारी ने दिया जवाब, बोलीं- कांग्रेस ने दिखाए मुंगेरीलाल के सपने, मुख्यमंत्री बाल संबल योजना में 5 हजार रुपए

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 16 जुलाई 2024

प्रदेश की वित्तमंत्री और उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार विधानसभा में बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस और विपक्ष को करारा जवाब दिया है। दीया कुमारी ने विपक्षी सदस्यों द्वारा बजट पर सवाल उठाने को लेकर कहा - जब आपकी सरकार थी, तब यह सुझाव दे देते तो राजस्थान का नुकसान नहीं होता। कांग्रेस सरकार ने मुंगेरीलाल के सपने दिखाए थे, इसीलिए सब रो रहे हैं। उन्होंने शायरी के जरिए कहा कि मैं विरोधियों की भी इज्जत करती हूं।

दिया कुमारी ने कहा - बजट का पूरा क्रियान्वयन होगा। विपक्ष के साथी बार-बार कहते हैं कि बजट कैसे आएगा, आप चिंता मत करो। हमारे यहां डबल इंजन की सरकार है। हमने जो भी घोषणाएं की हैं, उन्हें हम पूरा करके दिखाएंगे।

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने डोटासरा पर किया प्रहार:-
दीया कुमारी ने डोटासरा पर प्रहार करते हुए कहा कि किसानों के लिए हम सभी संवेदनशील हैं। वादे के अनुसार CM द्वारा किसान सम्मान निधि की प्रथम किश्त दी गई। 66 लाख किसानों को 650 करोड़ सीधे बैंक खातों में स्थानांतरित किए गए। हमारे द्वारा वाटर ग्रिड मिशन शुरू किया गया है। पशुपालकों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई। ERCP के प्रथम चरण के कार्यादेश भी कर दिए हैं।

एक लंबे समय वाला बजट बनाया:-
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के बजट जरूर चुनावी बजट होते रहे होंगे। इन्होंने आमजन को जरूर गुमराह करने का काम किया। हमने तो दूरदर्शी सोच रखकर पहले से प्लान किया। एक लंबे समय वाला बजट बनाया है। यह 1 साल का बजट नहीं है यह विकसित राजस्थान का बजट है। विपक्ष को इसी बात की चिंता कि डबल इंजन की सरकार में काम नहीं रुकेंगे। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब आप आदत डाल लीजिए बहुत सालों तक विपक्ष में बैठने की।

राजकोषीय घाटा कांग्रेस ने बढ़ाया- दीया कुमारी:-
राजकोषीय घाटे को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि 2017-18 में बीजेपी सरकार 3.04 प्रतिशत राजकोषीय घाटा छोड़कर गई थी, लेकिन पिछली सरकार अनियंत्रित तरीके से घाटा 4.26 प्रतिशत तक ले गई। इसे कम करके हम वित्तीय वर्ष में 3.93 प्रतिशत तक लाने का प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार ने इस बजट में जो राजकोषीय घाटा का अनुमान लगाया है, वह राजस्थान में सबसे ज्यादा है।

किसानो को ज्यादा मुआवजा - दीया कुमारी:-
दीया कुमारी ने कहा - 2027 तक किसानों को दिन में बिजली मिलेगी। बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के नीचे आने वाली किसानों की जमीनों का डीएलसी की दर से 30 फीसदी ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा।

कांग्रेस ने कर्ज लेकर घी पीया- दीया कुमारी
दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्ज लेकर घी पीया। इसी सोच के साथ पांच सितारा होटल के बंद कमरों में अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष किया। पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण राज्य सरकार का कर्ज बढ़ गया। होटल रूम का खर्चा देना था। सरकार को बढ़ाना था।

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने की ये बड़ी घोषणाएं:-
बता दें इन घोषणाओं के तहत 1 हज़ार से ज्यादा की आबादी वाले गांव में डामर सड़क बनाई जाएगी। दीया कुमारी ने कहा कि यह सभी कार्य 2 साल में पूरे करवाए जाएंगे। इसके साथ ही कहा कि पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए 33 हजार करोड रुपए और दिए जाएंगे, उद्यमियों के लिए रिप्स फंड गठित किया जाएगा, वित्त निगम के वित्तीय शुद्ध अधिकरण के लिए रीको द्वारा 50-50 करोड रुपए का अंश प्रदान किया जाएगा, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 15000 यात्रियों को अयोध्या की स्पेशल ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी, ब्राह्मणी नदी बेंगू चित्तौड़गढ़ का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा।

इसके अलावा बालिकाओं को तकनीकी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर 500 स्कूटी दी जाएगी, विद्यार्थियों एवं आमजन की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से अलवर एवं भरतपुर में काम किए जाएंगे, प्रदेश में NCC कैडेट्स को बढ़ावा दिया जाएगा, स्काउट्स कैडेट्स को बढ़ावा दिया जाएगा, मुख्यमंत्री बाल संबल योजना में ₹5000 की राशि दी जाएगी, थैलेसीमिया के मरीजों को बिना रक्त के आदान-प्रदान रक्त दिया जाएगा, ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए मोबाइल वेन्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा, समस्त एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

वहीं, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को राशि 6500 से बढ़कर 10000 दी जाएगी, प्रदेश के 20000 किसानों को भूमि सुधार के लिए जिप्सम उपलब्ध करवाया जाएगा, बेहतर पशु चिकित्सा के लिए चिकित्सालय क्रमोन्नत किए जाएंगे, प्रदेश की 100 गौशालाओं को गोकास्ट के लिए रियायत दर पर मशीन उपलब्ध कराई जाएगी, नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, वृद्ध पेंशनर्स को आरजीएचएस के तहत मिनरल्स व विटामिन शामिल किए जाएंगे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

Related News

Leave a Comment

Submit