एक्स्क्लूसिव : केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के लिए ज़्यादा अहम या योगी : उत्तर प्रदेश में केजरीवाल की भविष्यवाणी तो कही सच.., अरे भाई जरा रुको , अखिलेश का मॉनसून ऑफर चल रहा है , बोले- सौ लाओ सरकार बनाओ

फोटो  :फाइल फोटो 

लखनऊ , 18 जुलाई 2024

लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी उठापठ के बीच गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा ट्विट सामने आया है l हालंकि इसे योगी सरकार पर तंज के रूप में देख जा रहा है l

अखिलेश यादव ने ट्विट करते हुए लिखा - मॉनसून ऑफर, सौ लाओ सरकार बनाओ l सपा अध्यक्ष अखिलेश का इशारा अब किस तरफ है ये अंदाजा हालिया दिनों के राजनितिक घटनाक्रम से देख सकते है ?

एक तरफ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लगातार दिल्ली में डेरा डाले हुए है तो दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम राज्यपाल से मुलाकात की l जानकर सूत्रों का कहना है कि केशव प्रसाद मोर्य सरकार में गृह मंत्रालय का पद प्राप्त करना चाहते है l

तो क्या केजरीवाल की भविष्यवाणी होगी सच :-

दूसरी तरफ केशव प्रसाद मोर्य लोकसभा चुनाव में ख़राब प्रदर्शन के लिए सीएम योगी को जिम्मेदार ठहरा रहे है । इसका सीधा सा मतलब है कि मोर्य केंद्र पर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का दबाव बना रहे है । अगर घटनाक्रम को देखे तो लोकसभा चुनाव कैम्पेन के दौरान दिल्ली सीएम केजरीवाल के द्वारा की गई भविष्यवाणी को याद कर रहे है l

योगी कभी कोई चुनाव नहीं हारे हैं. केशव मौर्य सिर्फ़ एक-एक बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीत सके हैं l  केशव वीएचपी,संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं  l वहीं योगी की पहचान आरएसएस के साये से अलग हिंदुत्व वाली राजनीति की रही है l

योगी आदित्यनाथ 1998 में जब गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए, तो उनकी उम्र महज़ 26 साल रही होगी  l अब सवाल उठता है कि क्या केशव प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे पाएंगे? केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के लिए ज़्यादा अहम हैं या योगी आदित्यनाथ, क्या यह भाजपा आलाकमान तय कर पायेगा ?

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit