वीडियो एक्स्क्लूसिव : भागवत बोले - विकास का कोई अंत नहीं : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का किस पर तंज , बोले “प्रगति का कोई अंत नहीं है, लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, फिर वह 'देवता' बनना चाहते हैं"

फोटो  :फाइल फोटो 

गुमला , 19 जुलाई 2024

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक और बयान फिर चर्चा में है । भागवत ने कहा - प्रगति का कोई अंत नहीं है, लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, लेकिन वह यहीं नहीं रुकते, फिर वह 'देवता' बनना चाहते हैं"

आरएसएस प्रमुख भागवत ने झारखण्ड के गुमला में एक कार्यक्रम के दौरान कहा - आगे बढने का कभी कोई अंत होता है क्या ? उन्होंने कहा - जब हम अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं, तो हम देखते हैं कि अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है

उन्होंने कहा - एक आदमी सुपरमैन बनना चाहता है, फिर एक देव और फिर भगवान बनना चाहता है । उन्होंने कहा - आंतरिक और बाह्य दोनों ही प्रकार के विकासों का कोई अंत नहीं है, यह एक सतत प्रक्रिया है और इसीलिए हमें हमेशा 'अससमाधान' में रहना चाहिए, बहुत कुछ किया जा चुका है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ बाकी है

उन्होंने कहा - एक 'कार्यकर्ता' को यह सोचना चाहिए कि उसने बहुत कुछ किया है लेकिन अभी भी बहुत कुछ बाकी है क्योंकि और अधिक करने की गुंजाइश हमेशा रहती हैसमाधान तभी आएगा जब विकास लगातार किया जाएगा

खबर अपडेट की जा रही है..

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit