वीडियो लाइव : बेनीवाल बोले - अग्निवीर योजना को खत्म किया जाए : मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक , बैठक में बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

फोटो  :फाइल फोटो 

दिल्ली , 21 जुलाई 2024

मानसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कीबैठक में जेडीयू और वाईएसआरसीपी ने बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है

जयराम रमेश ने कहा, 'संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में, जेडीयू और वाईएसआरसीपी ने बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की, लेकिन अजीब बात है कि टीडीपी इस मामले पर चुप रही.' सोशल मीडिया पर जयराम रमेश की पोस्ट तब आई जब बैठक चल ही रही थी।

संसद में सर्वदलीय बैठक के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मिडिया से बात करते हुए कहा -मैंने बेरोजगारी, महंगाई का मुद्दा उठाया और मांग की है कि अग्निवीर योजना को खत्म किया जाना चाहिएसाथ ही संसद में नशा मुक्ति के मुद्दे पर विस्तृत रूप से चर्चा होनी चाहिए

बेनीवाल ने कहा कि छोटे दलों को संसद में बोलने के अधिक अवसर दिये जाने चाहिए, जिससे कि वे अपने क्षेत्र के मुद्दों को प्रभावी रूप से रख सके ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit