वीडियो न्यूज़ : श्रावण मास के अवसर पर गंगाजल का निःशुल्क वितरण : घर घर गंगा जल योजना के तहत गीता गंगा जल शोध संस्थान व श्रीजी कलैक्शन के सयुंक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का शुभारम्भ

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 21 जुलाई 2024

घर घर गंगा जल योजना के तहत गीता गंगा जल शोध संस्थान व श्रीजी कलैक्शन के सयुंक्त तत्वावधान में श्रावण मास के अवसर पर निःशुल्क गंगा जल वितरण किया जा रहा है। इस योजना का शुभारंभ  विधायक सुरेश मोदी व पं विश्वम्भर नाथ शर्मा , ब्राह्मण समाज अध्यक्ष लक्षमीनारायण शर्मा   ने किया ।

कार्यक्रम संयोजक हेमन्त भारद्वाज ने बताया कि संस्थान के द्वारा प्रदेश  भर में अब तक 51हजार गंगा जल के पाऊच वितरित किये जा चुके है। संस्थान का लक्ष्य 61000 गंगाजल पाऊच वितरण का है । पूरे वर्ष भर निःशुल्क गंगा जल पाऊच संस्थान फर उपलब्ध रहते है।

नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि श्रावण मास पर  घर घर गंगा जल निःशुल्क वितरण करना पुनित कार्य है। विधायक ने गंगा जल का महत्व बताते हुए कहा  कि गंगा जल वर्षों तक खराब नहीं होता हैऔर नाहीं इसमेँ कीड़े पड़ते है। साथ ही कई बिमारियों का उपचार भी गंगा जल से होता है।

इस अवसर पर इच्छा पूर्ण बालाजी मंहत जनार्दन मिश्रा,गोरीदत्त शर्मा, डाक्टर जय शंकर शर्मा, पं. अमित शास्त्री, जयप्रकाश भारद्वाज, देवेन्द्र सिंह, राजेंद्र सैनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदनलाल सैनी, हनुमान शर्मा, राघव भारद्वाज, सेवादल प्रदेश सचिव नरेश टेलर , विकास अधाणा,  महबूब अली, मुकेश खड़का सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit