चुनाव परिणाम आते ही त्याग दिए थे जूते-चप्पल : विधायक के लिए हेलीकॉप्टर से नए जूते लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, आखिर क्या है वजह?

फोटो  :फाइल फोटो 

केकड़ी , 22 जुलाई 2024

केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से जूते लेकर पहुंचे जो पुरे राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी वजह भी खास है गौतम ने अपनी एक कसम पूरी करने के लिए जूते चप्पल पहनना छोड़ दिया था और नंगे पैर ही हर जगह जाते थे लेकिन अब 231 दिन के बाद जब उनकी कसम पूरी हुई तो उनके लिए खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से जूते लेकर पहुंचे

सोमवार को केकड़ी के कृषि मंडी प्रांगण में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिले को दिए बजट को लेकर धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में सीएम भजनलाल शर्मा विधायक शत्रुघ्न गौतम के लिए जूते लेकर पहुंचे

चुनाव परिणाम आते ही त्याग दिए थे जूते-चप्पल:-
विधायक शत्रुघ्न गौतम ने विधानसभा चुनावों में नामांकन के दौरान घोषणा की थी कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हें जिताकर विधानसभा भेजती है तो वह केकडी-देवली-नसीराबाद सड़क के फोर लेन होने की घोषणा तक चप्पल-जूते नहीं पहनेंगे
जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और शत्रुघ्न गौतम चुनाव जीत गए तो उन्होंने उसी दिन से जूते-चप्पल का त्याग कर दिया

कसम पूरी हुई तो खुद मुख्यमंत्री जूते लेकर पहुंचे:-
विधायक की इस कसम को राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पूरा किया
उन्होंने नसीराबाद-देवली रोड को फोरलेन करने का आदेश जारी किया और हाल ही पेश किए गए बजट में इसके लिए बजट भी सेंक्शन कर दिया

विधायक शत्रुघ्न गौतम का कहना है कि इस रोड को फोरलेन होने के बाद बाड़मेर, जैसलमेर , जोधपुर , पाली , सिरोही , नागौर, कोटा समेत कई जिलों को फायदा होगा कसम पूरी होने के बाद सोमवार को शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से नए जूते खरीद कर केकड़ी पहुंचे विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने ही मंच पर जूते भी पहने जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

 

Related News

Leave a Comment

Submit