वीडियो लाइव : राजस्थान में फिर से सक्रिय हुआ मानसून : राजस्थान में भारी बारिश , जयपुर के विश्वकर्मा एरिया में एक बेसमेंट में भरा पानी, एयरपोर्ट में भी एक फिट पानी

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 01 अगस्त 2024

राजस्थान में मानसून फिर से सक्रीय हो गया है राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिले पानी-पानी हो गए। अनेक जगह पर जलभराव की समस्या देखने को मिली । वहीं, शहर के वीकेआई एरिया के एक घर में पानी भर गया। यहां रहने वाले परिवार के चार लोग सुबह से लापता हैं।

सड़क धंसने से स्कूल वैन फंसी:-

राजधानी में बारिश के कारण सड़के नदियाँ बन गई है जिससे कारें तैरने लगीं । बारिश से  एयरपोर्ट पर भी एक फीट पानी भर गया । वही  सड़क धंसने से स्कूल वैन फंसने की खबर है । जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है। लगातार बरसात से कई इलाकों में पानी भर गया है और ट्रैफिक पूरी तरह से बंद है। जयपुर के 22 गोदाम, सिविल लाइंस एरिया में गुरुवार सुबह जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है।

विश्वकर्मा में बेसमेंट में पानी भरने से  तीन लोगों की मौत खबर सामने आ रही है । हालंकि पुष्टि होना बाकी। जानकारी के अनुसार दो बच्चे और एक व्यक्ति के डूबने की खबर है । हालांकि पानी को खाली कर कर ढूंढा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मकान नीचले इलाके में है ।  सभी जगह सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची है और  रेस्क्यू के प्रयास जारी है । जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में भी मौसम का मिजाज बदला है और  तेज हवाओं के साथ बरसात हुई है । जिससे तापमान में गिरावट आई है । लोगों को भी उमसभरी गर्मी से राहत मिली है ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit