फोटो :फाइल फोटो
दिल्ली , 20 अगस्त 2024
विपक्ष के भारी दबाव के बाद केंद्र सरकार ने लेटरल एंट्री पर फैसला वापस ले लिया है । कार्मिक मंत्रालय ने UPSC को चिट्ठी लिखकर सीधी भर्ती विज्ञापन को रद्द करने को कहा है। यह चिठ्ठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर लिखी गई है ।
उधर फैसले पर कांग्रेस ने कहा है कि संविधान की जीत हुई है । कहा - मोदी सरकार लेटरल एंट्री में बिना आरक्षण के भर्ती की साजिश कर रही थी, लेकिन अब इस फैसले को वापस लेना पड़ा है। एक बार फिर मोदी सरकार को संविधान के आगे झुकना पड़ा है ।
बता दे कि विना आरक्षण के सीधी भर्ती वाले फैसले का कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे , नेता विपक्ष राहुल गांधी और INDIA गठबंधन ने खुलकर विरोध किया था । कांग्रेस का कहना है कि इसकी वजह से मोदी सरकार को ये फैसला वापस लेना पड़ा है।
फैसले का मेघवाल ने किया था बचाव :-
राहुल गाँधी के UPSC में बैक डोर से आरएसएस के लोगो की एंट्री वाले आरोप पर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नेता विपक्ष राहुल गाँधी पर तंज कसा था। मेघवाल ने कहा था कि "राहुल गांधी को देश की संस्थाओं पर विश्वास नहीं है"।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment