विडियो लाइव : केंद्र ने लेटरल एंट्री पर फैसला लिया वापस : कार्मिक मंत्रालय ने पीएम मोदी के निर्देश पर UPSC को लिखी चिट्ठी, कांग्रेस बोली - संविधान की जीत हुई, मेघवाल ने किया था बचाव

फोटो  :फाइल फोटो 

दिल्ली , 20 अगस्त 2024

विपक्ष के भारी दबाव के बाद केंद्र सरकार ने लेटरल एंट्री पर फैसला वापस ले लिया है कार्मिक मंत्रालय ने UPSC को चिट्ठी लिखकर सीधी भर्ती विज्ञापन को रद्द करने को कहा हैयह चिठ्ठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर लिखी गई है

उधर फैसले पर कांग्रेस ने कहा है कि संविधान की जीत हुई है कहा - मोदी सरकार लेटरल एंट्री में बिना आरक्षण के भर्ती की साजिश कर रही थी, लेकिन अब इस फैसले को वापस लेना पड़ा हैएक बार फिर मोदी सरकार को संविधान के आगे झुकना पड़ा है

बता दे कि विना आरक्षण के सीधी भर्ती वाले फैसले का कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे , नेता विपक्ष राहुल गांधी और INDIA गठबंधन ने खुलकर विरोध किया था । कांग्रेस का कहना है कि इसकी वजह से मोदी सरकार को ये फैसला वापस लेना पड़ा है।

फैसले का मेघवाल ने किया था बचाव :-

 राहुल गाँधी के UPSC में बैक डोर से आरएसएस के लोगो की एंट्री वाले आरोप पर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नेता विपक्ष राहुल गाँधी पर तंज कसा था। मेघवाल ने कहा था कि "राहुल गांधी को देश की संस्थाओं पर विश्वास नहीं है"

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit