चरित्र सत्यापन जारी करने की एवज में मांगी रकम : जोधपुर के बालेसर थाने का हैड कांस्टेबल 2 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

फोटो  :फाइल फोटो 

जोधपुर , 22 अगस्त 2024

जोधपुर के बालेसर थाने का हेड कांस्टेबल वचनाराम भील 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है जोधपुर एसीबी की टीम ने की कार्रवाई को अंजाम दिया । हेड कांस्टेबल ने चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की एवज में रिश्व ली थी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए. सी.बी. की जोधपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि चरित्र सत्यापन जारी करने की एवज में आरोपी वचनाराम हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना बालेसर द्वारा 2 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में एसीबी की जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और आज पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव की टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी वचनाराम को परिवादी से 2 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया

मामले में एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

Related News

Leave a Comment

Submit