रूस में 5 साल बाद मोदी-जिनपिंग की द्विपक्षीय वार्ता : आखिरी वार्ता 2019 ब्रासीलिया में हुई , सीमा विवाद पर हुई चर्चा , अगले वर्ष चीन की एससीओ अध्यक्षता के लिए भारत करेगा समर्थन

फोटो  :फाइल फोटो 

कजान , 23  अक्टूबर 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 5 साल बाद रूस के कजान शहर में द्विपक्षीय वार्ता हुई। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार दोनों नेताओं ने सीमा विवाद को जल्द से जल्द हल करने , आपसी सहयोग और आपसी विश्वास को बनाए रखने पर जोर दिया।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा - 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। लगभग 5 वर्षों में प्रतिनिधिमंडल स्तर पर यह उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक थी आखिरी बैठक 2019 में ब्रासीलिया में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई थी।

मिस्री ने कहा - यह बैठक सैनिकों की वापसी और गश्त समझौते और मुद्दों के समाधान के तुरंत बाद हुई। 2020 में भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में तनाव उत्पन्न हुआ था। दोनों नेताओं ने पिछले कई हफ्तों से राजनयिक और सैन्य चैनलों पर निरंतर बातचीत के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति का स्वागत किया। पीएम मोदी ने सीमा संबंधी मामलों पर मतभेदों को हमारी सीमाओं पर शांति भंग न करने देने के महत्व को रेखांकित किया। दोनों नेताओं ने कहा कि भारत-चीन सीमा प्रश्न पर विशेष प्रतिनिधियों को सीमा प्रश्न के समाधान और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है

ब्रिक्स और इस विशेष मंच पर भारत और चीन के बीच सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर भी उनके बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई। अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने अगले वर्ष चीन की एससीओ अध्यक्षता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit