फोटो :फाइल फोटो
बालोतरा , 23 जुलाई 2024
स्कूल में घुसकर शिक्षको पर चाकूबाजी करने वाले आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया- उसे उसके डेथ सर्टिफिकेट बना होने की सूचना मिली थी। ऐसे में उसे लगता था कि उसकी जमीन जायदाद हड़प ली जाएगी। इसलिए फ़िल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया ।
आरोपी ने बताया - अपने जिंदा होने का सबूत देने के लिए उसने स्कूल में घुसकर हमला करने की योजना बनाई थी। उसने बताया कि वह बार-बार ऐसी हरकतें करता जिससे उसे पुलिस पकड़ कर ले जाए और वह सरकारी रिकॉर्ड में जिंदा होने का सबूत दे सके।
मामले पर सिवाना थाना अधिकारी इमरान खान ने बताया कि हम संबंधित ग्राम पंचायत और तहसील पता कर रहे ही है की मृत्यु प्रमाण पत्र कब बना और किसने बनाया है, पूछताछ लगातार जारी है।
यह भी पढ़े :- स्कुल में पेट्रोल से भरा जार और चाकू लेकर घुसा युवक : क्लासरूम में बच्चों को पढ़ा रही टीचर पर पेट्रोल डालने की कोशिश, बचाव करने आए हेड मास्टर-टीचर को मारे चाकू, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात ..!
खबर पढने के लिए लिंक पर क्लीक करे - hindustandigitalnews.com/NewsSingel/state/86788/an-attempt-was-made-to-pour-petrol-on-a-teacher-who-was-teaching-children-in-the-classroom-the-head-master-teacher-who-came-to-save-her-was-stabbed-the-education-minister-said-this
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment