क्रिकेटर शिखर धवन ने लिया क्रिकेट से संन्यास : धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट और 167 वन-डे खेले, बोले - टीम इंडिया में खेलना बचपन का सपना था, जो पूरा हुआ

फोटो  :फाइल फोटो 

दिल्ली , 24 अगस्त 2024

भारतीय टीम के ओपनर रहे शिखर धवन ने शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है । धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने सन्यास की जानकारी दी। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट और 167 वन-डे खेले हैं। धवन भारतीय क्रिकेट का बड़ा चर्चित चेहरा रहे है

शिखर पहली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल हुए थे। 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे खेला था। उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी।

धवन ने सोशल मिडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा - मेरी हमेशा से एक ही मंज‍िल थी, इंड‍िया के ल‍िए खेलना। वह पूरा भी हुआ। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहले मेरी फैम‍िली, मेरे बचपन के कोच तारक स‍िन्हा जी...मदन शर्मा जी, ज‍िनके अंडर में मैंने क्रिकेट सीखी।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit