अवनी लेखरा ने पैरालिंपिक में भारत को दिलाया गोल्ड : अवनी लेखरा ने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल में 249.7 स्कोर किया, मोना अग्रवाल को ब्रॉन्ज मेडल

फोटो  :फाइल फोटो 

पेरिस , 30 अगस्त 2024

भारतीय पैरालंपिक निशानेबाज अवनी लेखरा ने पेरिस ओलम्पिक में विमेंस 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता। अवनी ने फाइनल राउंड में 249.7 का स्कोर करके स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। अवनी की यह जीत ऐतिहासिक भी है क्योंकि उन्होंने नया पैरालंपिक रिकॉर्ड कायम कर दिया हैपिछला पैरालिंपिक रिकॉर्ड 249.6 भी अवनी के ही नाम था, जो उन्होंने टोक्यो में बनाया था।

उनके अलावा भारत की मोना अगरवाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है विमेंस डिस्कस थ्रो की F55 कैटेगरी के फाइनल में भारत की दोनों एथलीट्स मेडल से चूक गईं। साक्षी कसाना छठे और ज्योति करम 7वें नंबर पर रहीं। साक्षी का बेस्ट स्कोर 21.49 और ज्योति का 20.22 रहा।

पैरा बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स में भारत की मानसी जोशी को ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें यूक्रेन की ओक्साना कोजीना ने 10-21, 21-15, 23-21 से हराया। इससे पहले, उन्हें पहले मुकाबले में इंडोनेशियाई की नंबर-1 सीड कोनिता सयाकुरोह के खिलाफ हार मिली थी।

 

 

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit