सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से : भारत ने सुपर-8 मैच में कंगारुओं को 24 रन से मात दी, कप्तान रोहित ने खेली 41 गेंद पर 92 रन की पारी, अर्शदीप को चटके 3 विकेट

फोटो  :फाइल फोटो 

सेंट लूसिया , 25 जून 2024

भारतीय टीम ने ICC T20 वर्ल्ड का के अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम 5वीं बार इस टूर्नामेंट के टॉप-4 में पहुंची है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से 27 जून रात 8:00 बजे से गयाना के मैदान पर खेला जाएगा।

सोमवार को वेस्टइंडीज के सेंट लूसिया में खेले गये मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंद पर 92 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 8 सिक्स की मदद से 224 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। रोहित के अलावा, सूर्यकुमार 31, शिवम दुबे 28 और हार्दिक पंड्या ने 27 रन से टीम का स्कोर 205 तक पहुंचाया।

वही रन चेज में ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में दो विकेट पर 128 रन बना लिए थे। उसके बाद आखिरी के 7 ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और कंगारू टीम को 20 ओवर में 181/7 के स्कोर पर रोक दिया।

अर्शदीप सिंह ने टिम डेविड, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर के विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा। बुमराह ने ट्रैविस हेड (76 रन) का विकेट लेकर मैच भारत के पक्ष में कर दिया। ​हेड ने 43 बॉल पर 76 रन की पारी खेली।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit