सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा मुकाबला : अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराया , पहुची वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में

फोटो  :फाइल फोटो 

सेंट लूसिया , 25 जून 2024

अफगानिस्तान ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया। इसी के साथ अफगानिस्तान टीम पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल में पहुँच गयी है। वही अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं है ।

बता दे कि सुपर-8 के 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है और उसके 2 पाइंट हैं। अफगानिस्तान ने 2 मैच जीते और 4 पॉइंट के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की।

बांग्लादेश से मुकाबले में राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने 115 रन का टारगेट दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। अकेले लिटन दास ही लड़ाई लड़ रहे थे। लिटन ने 54 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। बांग्लादेश की टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई।

 

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit