लाइव : भारत में दिवाली , 17 साल का ट्रॉफी का इंतजार खत्म : भारत का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा , फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया , पंड्या की कसी हुई गेंदबाजी

फोटो  :फाइल फोटो  

बारबाडोस , 29 जून 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया । इस जीत के साथ ही 17 साल बाद भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली । भारत ने आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका  के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए  सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 169 रन ही बनाए । एक समय अफ्रीका ने 6 ओवर (पावरप्ले) की समाप्ति पर 42 रन बना लिए थे ।

विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी 76(59), अक्षर पटेल 47(31) और शिवम दुबे की छोटी मगर उपयोगी पारी 27(16) के साथ वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा है। साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और NORTJE ने दो दो विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए 177 रन कोई बड़ा लक्ष्य नही था लेकिन भारतीय गेंदबाजो ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकन बल्लेबाजो को आंकड़ा नही छूने दिया जिसमे हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 बॉल पर 31 और मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन का योगदान दिया।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

Related News

Leave a Comment

Submit