भारतीय टीम 102 रन बनाकर हो गयी ऑलआउट : जिम्बाब्वे ने भारत को पहले टी-20 मैच में 13 रन से हराया , रजा और चतारा को 3-3 विकेट

फोटो  :फाइल फोटो 

हरारे , 06 जुलाई 2024

हरारे में पांच मैचों की टी- 20 सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया। हरारे में भारतीय टीम 116 रन का लक्ष्य चेज नहीं कर सकी। किसी टीम द्वारा भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड हुआ है। टीम के कप्तान सिकंदर रजा और तेंदाई चतारा ने 3-3 विकेट लिए।

शनिवार को हरारे में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए। जिसमे विकेटकीपर क्लाइव मदांदे ने नाबाद 29 रन बनाए, उन्होंने 10वें विकेट के लिए तेंदाई चतारा के साथ 25 रन की साझेदारी की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर आखिर में 27 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने 16 रन का योगदान दिया। बाकी बैटर में से कोई भी 7 से ज्यादा रन नहीं बना सका। हालांकि इस टीम में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं रहा।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit