आवेश खान और मुकेश कुमार ने 3-3 विकेट चटके : भारत ने दूसरे टी-20 में जिम्बाब्वे को 100 से हराया , अभिषेक शर्मा की सेंचुरी, 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

फोटो  :फाइल फोटो 

हरारे , 07 जुलाई 2024

भारत ने जिम्बाब्वे को पांच मैचो की सीरिज के दूसरे टी-20 मैच में 100 रन से हरा दिया। भारत ने 5 मैचों की सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली। तीसरा टी-20 हरारे में ही 10 जुलाई को खेला जाएगा।

भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया । भारत ने अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड के 77 रन के सहारे भारत ने 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । यह भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले टीम इंडिया ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न के मैदान पर जिम्बाब्वे 71 रन से हराया था। भारतीय गेंदबाजों में आवेश खान और मुकेश कुमार 3-3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई को 2 विकेट मिले।

अभिषेक शर्मा ने 47 बॉल पर सेंचुरी लगाई । अभिषेक ने 7 चौके और 8 छक्के मारे। अभिषेक ने ऋतुराज गायकवाड के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रन की पार्टनरशिप की। रिंकू सिंह ने महज 22 बॉल पर 48 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे से ओपनर वेसले मधेवेरे ने 43 रन बनाए।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit