हॉकी इंडिया ने फैसले के खिलाफ अपील की : भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेलेंगे , रोहिदास पर एक मैच का लगा है बैन

फोटो  :फाइल फोटो 

पेरिस , 05 अगस्त 2024

भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेलेंगेरोहिदास पर एक मैच का बैन लगाया है। सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को रात 10:30 बजे से खेला जाएगा।

FIH ने एक बयान जारी कर कहा, अमित रोहिदास को एक मैच के लिए बैन किया गया है, हालांकि हॉकी इंडिया ने FIH के इस फैसले के खिलाफ अपील की है।

बता दे कि ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच का दूसरा क्वार्टर विवादों से भरा रहा। खेल के 17वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला, यानी बाकी के 43 मिनट्स भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। अमित की स्टिक ग्रेट ब्रिटेन के विल कैललन के चेहरे पर लगी थी।

हॉकी इंडिया ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में हॉकी के मैचों में अंपायरिंग पर सवाल खड़े किए हैं। हॉकी इंडिया की ओर से आपत्ति जताई गई है कि भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान कई खराब फैसले लिए गए, जिनका असर मुकाबले के नतीजे पर पड़ा।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit