भारत को पेरिस ओलिंपिक में मिला छठा मेडल : रेसलर अमन सेहरावत ने जीता कांस्य पदक , पीएम मोदी ने ट्विट कर दी बधाई

फोटो  :फाइल फोटो 

पेरिस , 10 अगस्त 2024

भारतीय रेसलर अमन सेहरावत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है । इसके साथ ही भारत के पेरिस ओलिंपिक में छ मेडल हो गए है। रेसलर अमन सहरावत ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराया। अमन पहले दौर के बाद 6-3 से आगे रहे। फिर दूसरे राउंड में 7 अंक लेकर मैट पर अपना दबदबा बनाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी और लिखा , "हमारे पहलवानों ने हमें और भी गौरवान्वित किया है! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई। उनका समर्पण और दृढ़ता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है।"

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit