विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला 16 अगस्त को : विनेश फोगाट ने संयुक्त रूप से सिल्वर मैडल दिए जाने की अपील की थी , 100 ग्राम ओवरवेट के कारण हुई थी ओलिंपिक में अयोग्य

फोटो  :फाइल फोटो 

पैरिस , 13 अगस्त 2024

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की संयुक्त रूप से सिल्वर मैडल दिए जाने की अपील पर निर्णय अब 16 अगस्त तक ताल गया है । कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने मंगलवार को इसकी नई तारीख दी है। अब यह फैसला 16 अगस्त को रात 9:30 बजे सुनाया जाएगा।

भारतीय ओलम्पिक संघ ने बताया कि खेल पंचाट न्यायालय (CAS) ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में संयुक्त रजत पदक दिए जाने की अपील पर निर्णय के लिए समय 16 अगस्त (पेरिस समयानुसार शाम 6 बजे) तक बढ़ा दिया है

CAS ने 9 अगस्त को 3 घंटे तक इस मामले की सुनवाई की थी। इस दौरान विनेश भी वर्चुअली मौजूद रहीं। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

Related News

Leave a Comment

Submit