सुबह से मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु : नीमकाथाना में सावन के पहले सोमवार पर भक्तो ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक, गणेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 22 जुलाई 2024

सावन की शुरुआत के साथ ही नीमकाथाना जिले के टपकेश्वर, बालेश्वर, गणेश्वर ओर थानेश्वर शिवालयों पर भगवान शिव के जयकारे गूंजने लगे हैं। सावन के पहले सोमवार से श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना में जुट गए हैं। शिवमंदिरों पर पूजन, अर्चना व अभिषेक आदि का दौर शुरू हो गया है। गणेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया

गणेश्वर तीर्थ धाम पर अलसुबह कावड़ियों की बम बम की गूंज रही। उसके बाद करीब 6 बजे से श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए गणेश्वर धाम पर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गौ मुख से सवत ही प्रभावित होने वाली गर्म जल धारा के बीच पवित्र स्नान किया। वही बालेश्वर में गूलर के पेड़ से निकलने वाली जल धारा से शिव का जलाभिषेक किया। सावन सोमवार की पूर्व रात में बालेश्वर शिव मंदिर में भोले बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया।

सावन माह में शिव-पार्वती की आराधना का विशेष महत्व है। इस दौरान सावन माह में भक्त शिवलिंग पर बील्बपत्र भेंटकर, तथा जलाभिषेक, रूद्राभिषेक, पंचामृत आदि से अभिषेक कर पूजन-अर्चना करते हैं। एक पौराणिक कथा के अनुसार सावन का माह भगवान शिव को अतिप्रिय होने की मान्यता है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit