पार्क में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा : संसद हमले में शहीद जेपी यादव की मनाई जन्म जयंती, स्कूल और स्मारक पर किया पौधरोपण, मरीजों के लिए फल वितरित

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 22 जुलाई 2024

नीमकाथाना जिले में आज संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव का 55वां जन्म दिवस शहीद जेपी यादव पार्क में मनाया गया । इस अवसर पर शहीद जेपी यादव पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजित किया गया जिसमें सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, शहीद वीरांगना प्रेम देवी, बेटा गौरव यादव, यादव समाज अध्यक्ष एडवोकेट अनिरुद्ध यादव, दिलीप यादव सहित शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की ।

इस दौरान जेपी यादव पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । उसके बाद जिला अस्पताल में मरीजों के लिए फल वितरित किए गए । शहीद जेपी यादव की पत्नी प्रेम यादव ने बताया कि उनके पति जो कि संसद की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे आज उनका 55वां जन्म दिवस नीमकाथाना जेपी यादव पार्क में मनाया गया । साथ ही पार्क में और शहीद जेपी यादव स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके बाद जिला अस्पताल में मरीजों के लिए फल वितरित किए गए।

इस दौरान कार्यक्रम में डॉक्टर गुमान सिंह यादव, अस्पताल के पीएमओ कमल सिंह शेखावत, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, नीमकाथाना प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, दौलत राम गोयल, कृष्ण यादव, कैप्टेन बहादुर सिंह,दीपक महाजन सहित अनेक लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit