वीडियो न्यूज़ : पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर वाहनों को किया जब्त : वन कर्मियों पर हमले के बाद मनोज घुमरिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर पर लगाए गंभीर आरोप

फोटो  :फाइल फोटो 

खेतड़ी , 23 जुलाई 2024

वन विभाग पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने देर रात को एक आरोपी को हिरासत में लेकर वाहनों को जब्त किया गया है। मामले में खेतड़ीनगर थाने में तीन नामजद सहित चार पांच अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही की

दरसल अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम को देखकर माफिया वाहनों को छोड़कर फरार हो गए। जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त कर लौटते खनन माफिया पिकअप में भरकर आए और रास्ता रोक लिया। टीम पर हमला कर जेसीबी और ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए, लेकिन बदमाशों की पिकअप छूट गई। टीम जान बचाकर निकली तो फिर से बोलेरो में सवार होकर आए माफियों ने सरियों, लाठियों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

रेंजर मुकेश मीणा ने रिपोर्ट दी की देवता में स्‍थित वन क्षेत्र की पहाड़ियों में अवैध खनन किया जा रहा था। वन टीम ने मशीनों को जब्त करने के दौरान शीशराम गुर्जर पुत्र छोटुराम गुर्जर निवासी देवता, राजेन्‍द्र प्रसाद उर्फ राजू पुत्र छोटुराम निवासी देवता, नरेश कुमार पुत्र बालाराम निवासी नेवरी तथा 4-5 अन्‍य लोग पहुंचे और वनकर्मियों पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की। इस दौरान रेंजर मुकेश मीणा की वर्दी भी फाड़ दी। आरोपी शीशराम गुर्जर व नरेश गुर्जर व 4-5 अन्‍य ने जेसीबी पर बैठकर रेंजर और कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया।

मामले पर खेतड़ी से विधायक प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और घटना में शामिल सभी आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। घुमरिया ने कहा - घटना में घायल हुए सभी कर्मियों के शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूँ

घुमरिया ने खेतड़ी विधायक के द्वारा विधानसभा में उठाए गए अवैध खनन के मामले में घेरते हुए कहा - ये घटना बताती है कि क्षेत्र में अवैध खनन कौन करता है । उन्होंने घटना में शामिल सभी लोगो पर कार्यवाही की मांग की है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit