SFI हर वर्ष लगाती है सहायता शिविर : SFI ने नीमकाथाना में SNKP कॉलेज में लगाया प्रवेश सहायता शिविर, दस्तावेज सत्यापन में नए स्टूडेंट्स कर रहे मदद

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 24 जुलाई 2024

छात्र संगठन एसएफआई ने नीमकाथाना की राजकीय सेठ नंद किशोर पटवारी महाविद्यालय में बुधवार को प्रवेश सहायता शिविर लगाया। शिविर से स्टूडेंट्स को प्रवेश संबंधित जानकारी मिलेगी।

एसएफआई जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसएफआई कॉलेज कमिटी ने महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियो की फॉर्म सत्यापन में मदद के लिए केनोपी लगाकर शिविर की शुरुवात की है ।

तहसील महासचिव साधना सिंघल ने बताया कि जो भी विद्यार्थी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए आ रहे हैं। उनको किसी प्रकार की समस्या सामना ना करना पड़े और आसानी से दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा हो जाए। इसके लिए एसएफआई हर वर्ष सहायता शिविर लगाती है।

इस दौरान जिला महासचिव विक्रम यादव, तहसील महासचिव साधना सिंघल, मयंक शर्मा , चिंटू जांगिड़, वीरेंद्र गुर्जर, प्रियंका, कृष्णा, सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहें।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

Related News

Leave a Comment

Submit