पार्टी ने प्रदेश प्रभारी भी बदला, डॉ राधामोहन प्रभारी : उप चुनाव से पहले भाजपा ने राजस्थान में बदला प्रदेश अध्यक्ष , राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष बने

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 26 जुलाई 2024

राजस्थान में होने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रो में उप चुनाव से पहले भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी को बदल दिया है। अब राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष होंगे।

वहीं अरुण सिंह की जगह सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल प्रदेश प्रभारी बनाए गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। सांसद और निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को हटाने की अटकले विधानसभा चुनाव के बाद ही थी लेकिन पार्टी लोकसभा चुनाव में किसी भी समाज की नाराजगी मोल नही लेना चाहती थी । जिसके बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 11 सीट खो दी थी

ऐसे में अटकले थी कि प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री बदला जा सकता है लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल ने तो अपनी कुर्सी बचा  ली थी और सीपी जोशी का पद जाना तय था । सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले जोशी ने केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह से मुलाकात की थी , उस समय शाह ने जोशी को पद छोड़ने के लिए बोल दिया था । जिसके बाद जोशी ने अपना इस्तीफा आलाकमान को भेज दिया था

बता दे कि राठौड़ 5 महीने पहले ही राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। अब पार्टी ने उन्हें प्रदेश बीजेपी की नई जिम्मेदारी सौंप दी है। बीजेपी में कुछ भी संभव है वाकई, जिस शख्स को बीते साल विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया, उसे आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बना दिया

हालांकि सीपी जोशी के इस्तीफे के बाद सुबह से ये माना जा रहा था कि कोई ओबीसी चेहरा ही जगह लेगा, वजह हालिया लोकसभा चुनाव का झटका और आने वाले उपचुनाव और तीसरा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा चेहरा


विधानसभा चुनाव में नही मिला था टिकट :-

मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे हैं राठौड़ पिछली बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक थे 2023 के विधानसभा चुनाव में वह टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो नाराज होकर निर्दलीय नामांकन भी भरा था, हालांकि बाद में पर्चा वापस ले लिया था

PM मोदी का फोन आने पर नाम विड्रॉ :-

बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार मदन राठौड़ ने इस बार पाली के सुमरेपुर से निर्दलीय उतरने का ऐलान कर कई दिन जयपुर से दिल्ली पसीने छुटवाए थे
दरअसल चुनावों से पहले मदन राठौड़ ने कहा था कि मैं तो चुनाव मैदान में डटा हुआ था लेकिन प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी बात करा दी

राठौड़ ने दावा किया था कि पीएम ने एक लाइन में मुझसे कहा -विड्रॉ करो
राठौड़ ने दावा किया था कि प्रदेश प्रभारी का उनके पास कॉल आया लेकिन जब उन्होंने उठाया तो आवाज मोदीजी की थी और कहा, मदन राठौड़ जी विड्रॉ कीजिए और इतना कहने के बाद फोन कट गया

सीएम ने दी बधाई :-

मदन राठौड़ के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने भी उन्हें बधाई दी हैं। सीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- निःसंदेह, आपके ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफ़लता के नवीन मानक स्थापित करेगी। मैं प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु मंगलमय कामना करता हूँ।

पार्टी ने उप चुनावों से पहले प्रदेश प्रभारी की भी नियुक्ति कर दी है। उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। अग्रवाल कर्नाटक के भी प्रदेश प्रभारी है। उन्हें अब राजस्थान की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने प्रदेश में पहले से सह प्रभारी के तौर पर काम कर रही विजया राहटकर को पद पर बरकरार रखा है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit