वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना मना रहा 25 कारगिल विजय दिवस : जमुना देवी पांडे राजकीय विद्यालय में आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में वीरांगना सामोता ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 26 जुलाई 2024

जिले की पाटन तहसील की जमुना देवी पांडेय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कारगिल दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर  सामोता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के शौर्य और पराक्रम  गाथा से अवगत कराया।

वीरांगना ने कहा कि इन वीर सैनिकों के कारण ही हमारा देश महफूज  और सीमाएं सुरक्षित है। बच्चों के बीच पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सैनिकों का सम्मान करने व मातृभूमि की रक्षा हेतु प्रेरित किया। विद्यालय प्रांगण में भी विद्यालय स्टाफ के साथ वृक्षारोपण कर वृक्षों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य महावीर प्रसाद, सुमेर सिंह, बाबूलाल सैनी, पाटन सरपंच मनोज चौधरी, पत्रकार हरिकिशन राव ,मनोज मीणा व समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit