वीडियो लाइव : प्रफुल्ल बोले - यह पद लेना थोड़ा कठिन है: मनोनीत पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ही एनडीए में मंत्रियों को लेकर तकरार, एनसीपी बोली राज्य मंत्री मंजूर नही

फोटो  :फाइल फोटो 

दिल्ली , 09 जून 2024

NDA में मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ही मंत्री बनने को लेकर तकरार दिखनी शुरू हप गयी है । भाजपा TDP और JD( U) को खुश करने के चक्कर में अपने पुराने सहयोगियों के मंत्री कोटे में कमी कर रही है

जिसकी नाराजगी साफ देखने को मिल रही है NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन मैं स्वयं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं। हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है"

अंदर खाने विरोध तो है लेकिन यह बाहर नही आ प् रहा है । एक तरह से ये एनसीपी की हैसियत बताने जैसा है जो एनसीपी को मंजूर नही है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit