वीडियो न्यूज़ : चोकलेट दिलवाने के बहाने उठा ले गया था : 3 वर्षीय बच्ची के साथ रेप मामले में जोधपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, एडीसीपी लाभूराम चौधरी ने किया खुलासा

फोटो  :फाइल फोटो 

जोधपुर , 19 अगस्त 2024

जोधपुर में 2 वर्षीय बच्ची के साथ रेप मामले में पुलिस ने आरोपी हरीश सिंधी को गिरफ्तार कर लिया है । मामले में  एडीसीपी लाभूराम चौधरी ने बड़ा खुलासा किया है । उन्होंने बताया कि घटना में आरोपी चिन्हित नही था इसलिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली ।

बता दे कि आरोपी बच्ची को चोकलेट दिलवाने के बहाने ले गया था और घटना को अंजाम दिया । अब सवाल उठता है कि लोग अपराध करने से डरते क्यों नही है । सरकार सख़्त क़ानून बनाये और फ़ास्ट ट्रैक में ऐसी मुक़दमे चला कर नजीर पेश करे ताकि ऐसे भेड़िए इस तरह की घटना  को अंजाम देने से पहले सोचकर भी काँप उठे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit